यूपी कैडर के 1991 बैच के दो IPS अधिकारियों की नियुक्ति आज विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG में आईजी के पद पर की गई है. IPS आलोक शर्मा और एस सुरेश की नियुक्ति लेटरल शिफ्ट बेसिस पर की गई है. आलोक शर्मा का जन्‍म 15 जून 1966 में अलीगढ़ यूपी में हुआ था. वे यूपी कैडर के 1991 बैच के अधिकारी हैं, जिन्‍होंने 16 मार्च 2017 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर SSB के आईजी का पदभार संभाला था. इसके अलावा वे डीआईजी उत्तराखंड और हरिद्वार, आईजी पीएसी हरिद्वार, इलाहाबाद, बरेली, मेरठ के पद पर रह चुके हैं. वर्ष 2016 में प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया जा चुका है.

आलोक शर्मा

 नौकरशाही डेस्‍क

गौरतलब है कि विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG भारत के प्रधानमंत्री, उनका परिवार और पूर्व प्रधानमंत्रीगण की सुरक्षा, इस विशेष सुरक्षा टुकड़ी की ज़िम्मेदार होती है.  यह विशिष्ट बल सीधे केंद्र सरकार के मंत्रिमण्डलीय सचिवालय के अधीन है. एसपीजी, देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बालों में से एक है. इसके अलावा IAS रितु अग्रवाल (पीबी: 2006) को चार साल की अवधि के लिए केन्द्रीय स्टाफिंग योजना के तहत स्कूल, शिक्षा और साक्षरता में उप सचिव के रूप में नियुक्ति किया गया है.

IRAS राहुल कपूर (2002) को पांच साल की अवधि के लिए केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत वित्तीय सेवाओं में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

IOFS चंदर शेखर (2000), को पांच साल की अवधि के लिए केन्द्रीय स्टाफिंग योजना के तहत ग्रामीण विकास में निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है.

 

By Editor