अमित शाह की दो टूक से बेसहारा चिराग, अब कही यह बात

एनडीए से लोजपा के बाहर होने संबंधी गृहमंत्री अमित शाह के दो टूक बयान से आहत चिराग ने कहा है कि प्रधान मंत्री मेरे खिलाफ जो भी कहना चाहें, कह सकते हैं.

चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में आक्रोश के बावजूद भाजपा उनके साथ गठबंधन धर्म निभा रही है.

भाजपा-लोजपा ने नीतीश को NDA से आउट करने का प्लान बना लिया है ?

चिराग का यह बयान अमित शाह के उस वक्तव्य के बाद आया है जिसमें उन्होंने सप्ष्ट शब्दों में कहा है कि चिराग पासवान, एनडीए से बाहर हैं. इतना ही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा है कि मैं चिराग पासवान के मामले में उपजी बहस पर फुलस्टाप लगाते हुए कहना चाहता हूं कि हमने कमिटमेंट कर दिया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, चाहे भाजपा को, जदयू से कम सीटें ही क्यों न मिलें.

अमित शाह के इस बयान के बाद चिराग पासवान के तेवर ढीले हो गये हैं. और अब उन्हें यह एहसास हो चुका है कि चुनाव के बाद भी बिहार में उनके लिए एनडीए में कोई गुंजाइश बाकी नहीं है.

हालांकि अब तक चिराग पासवान यह कहते रहे हैं कि चुनाव के बाद भाजपा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एलजेपी की सराकर बनेगी.

चिराग पासवान ने आज सुबह ट्विट कर कहा कि बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्रीजी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है कि वे चिराग के साथ नहीं है।

चिराग ने कहा कि नीतीश जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री@narendramodiजी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।

By Editor