पटना जलप्रलय: मुस्लिम वि.वि. के डाक्टरों ने हेल्थ कैम्प में किया सैकड़ों का मुफ्त इलाज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन( AMUOBA) द्वारा पटना के जल जमाव के शिकार सैकड़ों लोगों का  मेगा हेल्थ कैंप  लगा कर इलाज किया जा रहा है.

साकिब जिया, पटना 

पटना के जलजमाव क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्व, ओल्ड बॉयज एसोसिएशन,बिहार चैप्टर के बैनर तले मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ कैम्पों का आयोजन राजेंद्रनगर, कंकड़बाग समेत अन्य जगहों पर लगाया जा रहा है.

Mega Health Camp

डॉ अरशद एस हक, महासचिव ने बताया कि  सैकड़ों रोगियों की जांच की गई और दवाएं मुफ्त दी गईं। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू हुआ है। पहले दिन 300 रोगियों की जाँच की गयी थी।  मरीज डायरिया, उल्टी, त्वचा रोग, बुखार, खांसी, गठिया, कंजक्टिवाइटिस, डेंगू बुखार से पीड़ित थे। सभी रोगियों को मुफ़्त दवा और परामर्श दिया गया।

Also Read AMU प्रशासन ने थूक कर चाटा, नहीं मिला कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का सुबूत, लिया निलंबन वापस

स्वास्थ्य शिविर में   डॉ केशव कुमार, डॉ अरशद हक, डॉ फैसल इकबाल, डॉ एम तसनीम ने लोगों की स्वास्थ्य जाँच कर रहे है । मौक़े पर सहयोग करने वालों में  पूर्व छात्रों में श्रीअज़ाद कमल, उपाध्यक्ष, प्रो.इकबाल शिराज़ी, रियाज़ आलम शामिल है । वहीं विनय कुमार, अल्फ़ात, अली रज़ा, अकबर स्वयंसेवकों में हैं।

Also Read  जलप्रलय से पीड़ित ब्रह्मण ने Food Packet ग्रहण करते हुए मौलाना इस्लाही का हाथ चूम लिया

साथ ही अँवारुल  होदा, वरिष्ठ पत्रकार, मि.नेयाज़, अनवर आलम, श्रीहरन, शशि भी अपनी सेवा दे रहे है।
डॉक्टर अरशद ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्व, ओल्ड बॉयज एसोसिएशन,बिहार चैप्टर के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का पटना के विभिन्न जल जमाव प्रभावित इलाकों में अगले कुछ हफ्तों तक जारी रखा जाएगा।

By Editor