अनुपम खेर को संघ की वफादारी का बड़ा तोहफा मिला है. सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें   फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिच्युट ऑफ इंडिया(FTII) का चेयरमैन नियुक्त किया है. वह  गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे. चौहान की नियुक्ति पर इंस्ट्च्युट के छात्रों ने 1 39 दिनों तक हड़ताल की थी.

सिनेमा और कला की दुनिया में पुणे स्थिति एफटीआईआई का काफी बड़ा नाम है.

गजेंद्र चौहान को 2015 में संस्थान का चेयरमैन बनाया गया था. उसमें भाजपा से उनकी निकटता के कारण उन्हें यह पद सौंपा गया था. चौहान ने महाभारत सिरियल में काम किया था लेकिन उनका फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिच्युट से कोई सरोकार नहीं था. उनकी नियुक्ति के बाद संस्थान में भारी विरोध हुआ था. और वहां के छात्रों ने 139 दिनों तक लम्बी हड़ताल की थी.

इधर अब इस पद पर खेर की नियुक्ति के बाद यह माना जा रहा है कि उनको संघ और भाजपा के प्रति उनके लगाव का इनाम मिला है. हालांकि खेर ने हिंदी सिनेमा में काफी बड़ी पहचान बनाई . वह 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन पिछले तीन सालों से वह धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बयान दे कर चर्चा में रहे हैं.

By Editor