एक सफल जीवन का अंत हुआ:ए. पी.पाठक

भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह और प्रखर समाजसेवी ए. पी.पाठक ( AP Pathak) राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए।

सतीश चंद्र दुबे के स्वर्गीय पिता को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पाठक ने कहा” एक सफल जीवन का अंत हुआ।

पाठक ने कहा कि बाबूजी ने पूरे समाज को हमेशा एक संदेश दिया कि चाहे जितने बड़े हो जाओ अपनी जड़ों को मजबूत बनाये रखो।अपने लोगो के बीच रहो।मैं इस दुख की घड़ी में सतीश चंद्र के साथ खड़ा हूँ।”

आपको बता दें ए. पी.पाठक दिल्ली से इसी कार्यक्रम शिरकत करने पहुँचे थे।यहाँ उन्होंने सतीश चंद्र दुबे को ढांढस बधाया और कहा कि सतीश जी ने बाबूजी का मान बढ़ाया है और पूरे जीवन बाबूजी के आदर्शों पर चले, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ए.पी.पाठक ने सतीश चंद्र दुबे के साथ मिल कर आगुन्तको का स्वागत किया और आम व खास सबको बाबूजी के बारे में उनके जीवन के बारे में बताते रहे।

श्राद्ध कर्म से वापसी के समय श्री पाठक भावुक भी हो गए और कहा कि पिता के खोने का दर्द मैं समझ सकता हूं।बाबूजी आप बहुत याद आएंगे।

उक्त मौके पर बिहार सरकार की उपमुख्यमंती रेणु देवी,जनक राम,चंपारण के सभी विधायक,अफसर और सभी वर्गों के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

By Editor