पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश की 100 नदियों समेत बिहार की राजधानी पटना स्थित गंगा नदी में भी प्रवाहित होंगी. इस के लिए 22 अगस्त का दिन तय किया गया है.

वाजपेयी अस्थियां पटना स्थित गंगा में होंगी प्रवाहित
मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि 21 अगस्त को दिन के 1 बजे वाजपेयी की अस्थियां पटना पहुंचेेंगी.  अस्थियां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय लेकर आएंगे जिसके बाद पटना एयरपोर्ट से अस्थि कलश को पटना के ही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लाया जायेगा जहां एसकेएम में 3 बजे सर्वधर्म प्राथना के बाद सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.

अस्थियों का कीजिए दर्शन

सूचना के मुताबिक इसके बाद अस्थियां पटना स्थित भाजपा कार्यालय में दर्शन के लिए रखी जायेगी. जिसके बाद 22 अगस्त को पटना के गंगा समेत बिहार की नदियों में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित की जायेगी.
 
रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार से शुरू हो चुकी है. 
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन पिछले दिनों दिल्ली स्थित एम्स में हो गया था.

By Editor