पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को दिल्ली   के  आल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती कराया गया. वह एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया की युनिट में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए  एम्स में लाया गया है.
हालांकि वह पिछले कई वर्षों से बीमार हैं और चलने फिरने व बोलने में असमर्थ हैं. खबरों में बताया गया है कि  डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें AIIMS में लाया गया है.
अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. वह देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वाजपेयी की राजनीतिक शैली की सबसे खास बात यह है कि जिस भाजपा को तमाम पार्टियां अछूत मानती थीं, तब उन्होंने एनडीए का नेतृत्व किया और इस तरह वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता बने.
1996 में सत्ता से बे दखल होने के बाद वाजपेयी धीरे-धीरे राजनीति से असक्रिय हो गये.
 
 

By Editor