अतीक के बेटे के एनकाउंटर के बाद छिड़ी बहस, उठे दो बड़े सवाल

अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर के बाद बहस छिड़ गई है। भाजपा समर्थक जश्न मना रहे हैं, तो दूसरी तरफ न्यायपालिका के अस्तित्व पर सवाल। फिर बोले अखिलेश…।

अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर के बाद बहस छिड़ गई है। एक तरफ इस एनकाउंटर पर जश्न मनाने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ न्याय व्यवस्था का सवाल उठ रहा है। कई गोदी एंकर एनकाउंटर को उचित ठहरा रहे हैं कि असद अपराधी था। इस तर्क पर लोगों ने सवाल उठाए हैं कि इंस्पेक्टर सुबोध की पीट-पीट कर सरेआम हत्या कर दी गई थी। इंस्पेक्टर सुबोध के हत्यारों का एनकाउंटर तो नहीं किया गया। सपा ने ब्राह्मण और राजपूत गैंगस्टरों की पूरी लिस्ट जारी करके पूछा है कि इनका एनकाउंटर क्यों नहीं किया जा रहा। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फिर कहा कि योगी सरकार 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर एनकाउंटर कर रही है। बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनका संविधान खतरे में है।

वरिष्ठ पत्रकार सबा नकवी ने कहा-उत्तर प्रदेश में एक डॉन के बेटे का एनकाउंटर कर दिया गया, लेकिन महिला पहलवानों ने जिस डॉन के खिलाफ आरोप लगाए, उसकी तो जांच भी नहीं हुई। वह डॉन भाजपा सांसद हैं। साफ है धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय कानून के अनुसार एनकाउंटर हत्या है। जो लोग इस एनकाउंटर पर जश्न मना रहे हैं, वे दरअसल कानून के शासन का मजाक उड़ा रहे हैं।

@HistoryCell के संपादक विवेक शुक्ल ने कहा ‘एनकाउंटरवाद’ का महिमामंडन इस समाज के लिए घातक है। सत्ता और पुलिस जनता की तरफ़ से थोड़ी-सी भी छूट पा जाने पर निरंकुश हो जाती है। यह निरंकुशता समाज के लिए सामूहिक रूप से हानिकारक है। यदि विषम परिस्थितियों में एनकाउंटर करना ही पड़े तो उसका ऐसा पूर्व नियोजित तमाशा नहीं करना चाहिए।

एनसीपी के प्रवक्ता संजय़ राउत ने कहा-मुंबई में भी बहुत ‘एनकाउंटर’ हुए, फिर जांच के बाद बहुत सारे ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ जेल भी गए। कई लोगों ने कर्नाटक के चर्चि फेक एनकाउंटर की भी याद दिलाई कि किस प्रकार बाद में फर्जी एनकाउंटर करनेवाले पुलिस कर्मियों को सदा हुई। सपा सांसद डिंपल यादव ने भी अतीक के बेटे के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है।

एलान : नीतीश करेंगे देश का दौरा, BJP को करेंगे सत्ता से बेदखल

By Editor