342 IAS अफसरों के बूते चल रहा बिहार का पूरा सिस्टम, 14 नये अफसरों की होगी नियुक्ति

BAS के 25 अफसरों को नये साल का तोहफा , बन गए IAS

बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रोन्नत करने की अधिसूचना केंद्र सरकार ने जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने इन्हें आईएएस में प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। नए साल इनको आईएएस के तौर पर पदभार सौंपा जाएगा। 

केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने मंगलवार को इनकी प्रोन्नति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी।

अधिसूचना के अनुसार इनमें 2016 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अरुण कुमार, राम अनुग्रह नारायण सिंह, ओमप्रकाश पाल, निवेदिता राय, जयशंकर प्रसाद, नीलम चौधरी, विजय रंजन, सतीश कुमार शर्मा आईएएस अधिकारी बने। वहीं, वर्ष 2017 बैच के पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृत्यानंद सिंह, जीयुत सिंह, विमलेश कुमार झा, ऋषिदेव झा, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार उपाध्याय, राकेश मोहन, दयानंद मिश्र, रामेश्वर पांडेय, राजकुमार सिन्हा, श्याम किशोर, राम ईश्वर, ओमप्रकाश यादव, प्रभु राम व सुरेश चौधरी आईएएस अधिकारी बने हैं।   

By Editor