दिल्ली के शाहीनबाग़ से बेगूसराय की एक युवती के लापता होने की खबर है।

शाहीनबाग़, नेगुसरै
दिल्ली के शाहीनबाग इलाके से बिहार की एक बेटी के लापता होने की खबर मिली है। खबर मिलने के बाद से ही उसके परिजनों का हाल बेहाल है ।हालांकि इस संबंध में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है ।लेकिन महिला न तो जिन्दा मिल पाई है जिससे माता-पिता अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।
दरअसल बेगूसराय जिले के बरौनी रिफायनरी ओ पी के 0चक्बल्ली गाँव निवासी रबैया खातून की शादी खगड़िया जिला के जलकौरा निवासी मोहम्मद सैफ से हुई है और सैफ दिल्ली में किसी कंपनी में मजदूरी करता है। मोहम्मद सैफ अपनी पत्नी के साथ शाहीन बाग इलाके में कमरा के कामरा में रहता है। लेकिन पिछले 25 फरवरी को शाम के 5:00 बजे से 3 बच्चों की मां रुबैया के गायब होने की खबर से सनसनी फैल गई।
जितने मुंह उतनी बात जितनी मुंह उतनी बात होने लगे ।संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला ।
रुकैया खातून के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन कहते हैं हमारी बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। उसके पति सैफ ने दूरभाष पर बताया गायब होने की खबर मिलने के बाद जहां तहाँ खोजा गया। पुलिस की मदद ली गई। गोताखोर लगाया जाए लेकिन ना तो जिंदा रुबैया मिली । बेटी के लापता की खबर से मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पिता मौहम्मद मोहीउद्दीन दर दर की ठोकर खा रहा है। लोगों के दरवाजों का खाक छान रहा है जबकि मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

शिवानंद गिरी

हालांकि इस संबंध में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है ।लेकिन महिला न तो जिन्दा मिल पाई है जिससे माता-पिता अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।

दरअसल बेगूसराय जिले के बरौनी रिफायनरी ओ पी के 0चक्बल्ली गाँव निवासी रबैया खातून की शादी खगड़िया जिला के जलकौरा निवासी मोहम्मद सैफ से हुई है और सैफ दिल्ली में किसी कंपनी में मजदूरी करता है। मोहम्मद सैफ अपनी पत्नी के साथ शाहीन बाग इलाके में कमरा के कामरा में रहता है। लेकिन पिछले 25 फरवरी को शाम के 5:00 बजे से 3 बच्चों की मां रुबैया के गायब होने की खबर से सनसनी फैल गई।

जितने मुंह उतनी बात जितनी मुंह उतनी बात होने लगे ।संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला ।
रुकैया खातून के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन कहते हैं हमारी बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। उसके पति सैफ ने दूरभाष पर बताया गायब होने की खबर मिलने के बाद जहां तहाँ खोजा गया। पुलिस की मदद ली गई। गोताखोर लगाया जाए लेकिन ना तो जिंदा रुबैया मिली । बेटी के लापता की खबर से मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पिता मौहम्मद मोहीउद्दीन दर दर की ठोकर खा रहा है। लोगों के दरवाजों का खाक छान रहा है जबकि मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Editor