भारतीय दूतावास में घुसे तालिबानी, ले गए कागजात व कारें

अफगानिस्तान के दो शहरों में पहले से बंद भारतीय दूतावासों में आज तालिबानियों ने छापा मारा। वहां से वे कागजात और पार्किंग में लगी कारें ले गए।

आज अफगानिस्तान के दो शहरों- कांधार और हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर तालिबानियों ने छापा मारा। वे काफी देर तक वहां कागजातों को देखते रहे। कई कागजात वे अपने साथ ले गए। साथ ही परिसर में पार्क की गई अनेक कारें भी वे अपने साथ ले गए।

इस पूरे मामले पर भारत सरकार ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संतोष गुप्ता ने ट्वीट किया- तालिबान भारतीय कॉन्सुलेट में घुसे, सारे कागज़ात ले गए, पार्किग में खड़ी भारत की गाड़ियां ले गए… लेकिन अभी तक भारत सरकार के मुंह से चूं भी नहीं निकला है.! क्या फायदा 56 इंच की छाती का… खामखां कुर्ते/बंडी में कपड़ा ज्यादा लगता होगा।

मिल रही खबरों के अनुसार आज तालिबान कई शहरों में घर-घर तलाशी ले रहा है। वे अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी एनडीएस के लिए काम करनेवालों की तलाश कर रहे हैं। भारत के वाणिज्य दूतावासों से तालिबान क्या-क्या ले गए, इसकी अभी पूरी जानकारी समाचार एजेंसियों को नहीं मिली है।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर के विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करते हुए ट्वीट किया- जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाएं लेकिन, उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता, वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में तालिबान का नाम नहीं लिया। लोग कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री अफगानिस्तान मुद्दे पर आधिकारिक स्टैंड स्पष्ट करें। अनेक देशों के प्रमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।

तेजस्वी के दबाव का असर, पीएम ने दिया मिलने का समय

By Editor