भारतीयता की जीत : छात्र को ‘terrorist’ कहने वाला प्रोफेसर सस्पेंड

एक नामी विवि के प्रोफेसर ने क्लासरूम में अपने ही मुस्लिम छात्र को ‘terrorist’ कह दिया। देश भर से उठी आवाज। विवि प्रशासन ने प्रोफेसर सस्पेंड को किया सस्पेंड।

जनता की आवाज में कितनी ताकत होती है, यह आज फिर दिखा। कर्नाटक स्थित मनिपाल यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में एक प्रोफेसर ने अपने मुस्लिम छात्र को टेररिस्ट (आतंकवादी) कह दिया। यह वीडियो कुछ ही घंटों में देश-विदेश में वायरल हो गया। इसके बाद विवि प्रशासन ने तुरत कार्रवाई करते हुए उस प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस मुस्लिम छात्र ने खुद के लिए आतंकवादी कहे जाने का कितने जोरदार शब्दों में विरोध किया। प्रोफेसर ने कहा कि हमने छात्र को मजाक में आतंकवादी कहा था। प्रोफेसर ने छात्र को कसाब कह कर पुकारा था। इस पर छात्र ने करारा जवाब दिया कि कोई इस तरह का मजाक कैसे कर सकता है।

वीडियो में क्लास के बाकी छात्र सिर झुकाए बैठे हैं। उस छात्र के बगल में एक लड़की बैठी है। केवल वही सिर उठाए दिख रही है और मुस्लिम छात्र के प्रतिवाद का समर्थन करती भी दिख रही है। अन्य सारे छात्र या तो शिक्षक की धर्मांधता के खिलाफ बोलने से डर गए या संकोच में रहे। विवि में अमूमन प्राध्यापक का जवाब नहीं देते छात्र कि कहीं उसका रिजल्ट खराब न कर दे। जो हो, लेकिन अन्य छात्रों का इस प्रकार सिर झुकाए रहना शर्मनाक है। इसीलिए प्रोफेसर की धर्मांधता का अकेले विरोध करने वाले छात्र को सभी सलाम कर रहे हैं।

प्रोफेसर के सस्पेंड होने से धर्मांध लोगों को, जो नफरत का जहर फैलाने में लगे हैं, उनमें सही संदेश जाएगा। दरअसल ऐसे लोग भारत की विविधता में एकता को नष्ट करके देश को कमजोर करते हैं। प्रोफेसर का सस्पेंड होना भारतीयता, विविधता, सर्वधर्म समभाव की जीत है। सस्पेंड की खबर के बाद कई लोग कह रहे हैं कि सांप्रदायिकता भड़कानेवाले नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

गुजरात : PM की 4 रैलियों के बराबर कांग्रेस की 1, देखिए वीडियो

By Editor