Bihar Cricket : अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव अमित कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल, 2023 से अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।

बीसीसीआई से मान्यताप्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव अमित कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल, 2023 से अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।प्रेस वार्ता में कहा कि सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल के माध्यम से अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिला संघ के पदाधिकारी अपने लेटर के माध्यम से अधिकतम 15 खिलाड़ियों की सूची इस ओपन ट्रायल में भाग लेने के लिए सिफारिश कर सकते हैं।

बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को जिला संघ से किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं है वह आवश्यक दस्तावेज के साथ इस ट्रायल में सीधा भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, और माता-पिता का आधार कार्ड की प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर निर्धारित तिथि के अनुसार प्रातः 7:30 रिपोर्ट करने होंगे।

इस अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कोरिंग की व्यवस्था की जाएगी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का डाटा भी संग्रह किया जाएगा। बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सह पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि बिहार को 5 जोन व 3 रेस्ट ऑफ जोन में बांटकर इस अंतर जोनल मेंस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

जिसके लिए सभी जिला के खिलाड़ियों को राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क (हार्डिंग पार्क) में अलग-अलग जोन व तिथि पर ट्रायल आयोजित कि जा रही है जो निम्न इस प्रकार हैं :-

(१.) सेंट्रल जोन:- ( ट्रायल तिथि 4 अप्रैल 2023) को पटना, वैशाली, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और मुंगेर जिला से निबंधित खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे।

(२.) ईस्ट जोन :- ( ट्रायल तिथि 5 अप्रैल 2023) को बांका, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज से निबंधित खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेंगे।

(३.) साउथ जोन :- (ट्रायल तिथि 6 अप्रैल 2023) को गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।
(४.) नॉर्थ जोन :- ( ट्रायल तिथि 7 अप्रैल 2023) को बेगूसराय, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल और मधेपुरा जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।

(५.) वेस्ट जोन :- ( ट्रायल तिथि 8 अप्रैल 2023) को सारण, सिवान, गोपालगंज, ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।
जबकि अन्य तीन रेस्ट ऑफ जॉन रेड, ब्लू और ग्रीन के नाम से जो टीम गठित होगी उसमें सभी जोन से मिलाकर शेष प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
इस खबर की पुष्टि करते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाली अंतर जोनल सीनियर मेंस टूर्नामेंट के 5 जोन और 3 रेस्ट ऑफ जोन की कुल 8 टीमों को पुल (ए) और पुल (बी) दो पुल में बांटकर चार – चार टीमों को रखा गया है।

पुल (ए) के सभी मैच 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक गया में खेला जाएगा। जिसमें साउथ जोन, ईस्ट जोन, रेस्ट ऑफ जोन रेड और रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन शामिल है।
जबकि पुल (बी) के सभी मैच 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक वैशाली में खेले जाएंगे । जिसमें सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन और रेस्ट ऑफ जोन ब्लू शामिल है।
दोनों पुल के विजेता और उपविजेता टीम के बीच सेमीफाइनल फाइनल मुकाबला 22 और 23 अप्रैल को पटना में खेला जाएगा।
जबकि इस अंतर जोनल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल के दोनों विजेता के बीच 24 अप्रैल 2023 को खेला पटना में जाएगा।

इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसी माह से अंडर-19 पुरुष वर्ग, अंडर- 16 पुरुष वर्ग और महिला वर्ग का अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे।

इस मौके पर अमित यादव , मीडिया कमेटी के सदस्य सुरेश मिश्रा और सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सासाराम में शाह की रैली रद्द, ललन बोले पता था नहीं जुटेगी भीड़

By Editor