बिहार क्रिकेट : महिला खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल 23-24 को

महिला क्रिकेटर्स के लिए अच्छी खबर है। कोरोना का कहर कम होने के साथ ही बिहार क्रिकेट संघ ने महिला क्रिकेटर्स के लिए ओपन ट्रायल की तिथि घोषित कर दी है।

बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने दो दिवसीय ट्रायल संबंधी रूपरेखा मैनेजमेंट कमेटी के सामने प्रस्तुत कर दी है। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला संघ से अनुशंसित महिला खिलाड़ियों का पटना में दो दिवसीय ट्रायल कराने को लेकर बैठक में लिए गए निर्णय और ट्रायल संबंधित तैयार सभी रूपरेखा को बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पास प्रस्तुत कर दी है।

मालूम हो कि संजय सिंह की कमेटी द्वारा ओपन ट्रायल को लेकर तैयार रूपरेखा में जिला से अनुशंसित महिला खिलाड़ियों को ही इस ट्रायल में शामिल किए जाने की अनुमति प्रदान होगी। ट्रायल की तिथि अलग-अलग जिलों के लिए निर्दारित कर दी गई है, जिसके अनुसार 23/08/ 2021 को पटना, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिला संघ से अनुशंसित महिला खिलाड़ी ही इस ट्रायल का हिस्सा होंगी।

इसके बाद ट्रायल के दूसरे दिन 24/08/2021 को औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास, आरा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, लखीसराय, वैशाली,अरवल, जहानाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिला संघ से अनुशंसित महिला खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगी।

झारखंड की दो बेटियां ओलंपिक में खेलेंगी हॉकी, बिहार ले सबक

दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन राजधानी पटना के राजेंद्र नगर के शाखा मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस ओपन ट्रायल में भाग लेने वाली उपरोक्त जिला संघ से संबंधित सभी महिला खिलाड़ियों को अपने जिला संघ के पदाधिकारियों से अनुशंसित पत्र के साथ अपना और माता-पिता का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो और पैन कार्ड साथ लाना अतिआवश्यक है अन्यथा ट्रायल में सम्मिलित होने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। उपरोक्त विषयों की विस्तृत जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी

By Editor