सऊदी अरब में 22 मार्च को मनाया जायेगा बिहार दिवस

रियाद, बिहार फाउंडेशन के सऊदी अरब चैप्टर ने इस साल फिर से बड़े पैमाने पर बिहार दिवस ’मनाने की योजना बनाई है |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को आमंत्रित किया गया है |
सऊदी अरब के बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष ओबैदुर रहमान ने कहा कि  इस वर्ष का विषय  ‘शिक्षा सशक्तीकरण का साधन ” है,  और इस अवसर के लिए आनंद कुमार सबसे अच्छे विकल्प थे.
बिहार फाउंडेशन के पूरी दुनिया में कई चैप्टर हैं जिसके माध्यम से बिहार सरकार प्रवासी लोगों के साथ संवाद करने की कोशिश कर रही है। बिहार फाउंडेशन ने बिहार में निवेश की संभावनाओं और बिहार के विकास के लिए आइडिया के स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बिहार फाउंडेशन पटना में भी बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें प्रवासी बिहारियों का जमावड़ा लगता है.
ओबैदुर रहमान ने कहा कि “बिहार ने हाल के वर्षों में अच्छे विकास के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाया है और शिक्षा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसमें यहाँ बदलाव देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि बिहार की प्रतिभायें आज दुनिया भर में अपनी क्षमता का जादू बिखेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब बिहार की क्षमता अन्य देशों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है तो निश्चित ही वे बिहार में निवेश करके राज्य के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
आनंद कुमार ने लगातार लगभग दो दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसने न सिर्फ  जो गरीब परिवारों के छात्रों को देश के प्रमुख आईआईटी तक पहुँचाने का मौका मिला है बल्कि इस कारण से पूरी दुनिया में बिहार की सकारात्मक चर्चा हुई है |
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर यहाँ के लोगों में काफी उत्साह है और कार्यक्रम का आयोजन 22 मार्च को क्राउन प्लाजा होटल में 8.30 बजे शाम को किया जा रहा है जिसमे  खाड़ी  देशों से हजारों लोग शामिल हो रहें हैं |

By Editor