बिहार के Sakibul ने बनाया विश्व रिकार्ड, रणजी में तिहरा शतक

रणजी ट्राफी में खेलते हुए बिहार के सकीबुल गनी ने पहले ही मैच में तिहरा शतक बनाकर विश्व रिकार्ड बना दिया। नौकरशाही डॉट कॉम की तरफ से बधाई।

कुमार अनिल

सकीबुल अगर मुंबई, दिल्ली या किसी महानगर के होते, तो अब तक टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया में छा गए होते, लेकिन वे बिहार के हैं, इसलिए अभी तक उनके प्रदर्शन की वैसी चर्चा नहीं जैसी होनी चाहिए। नौकरशाही डॉट कॉम सकीबुल को पूरे बिहार की तरफ से बधाई दे रहा है।

सकीबुल गनी ने आज रणजी मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए अपने पहले ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी ठोक दी। उन्होंने 405 गेंदों पर 341 रन बनाए। उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगाए। पिछला विश्व रिकार्ड भी भारत के खिलाड़ी का ही था। मध्यप्रदेश के अजय रोठेरा ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 267 रन बनाए थे। सकीबुल ने 387 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 84.20 रहा, जो बेहतरीन है।

सकीबुल मैदान में उस समय उतरे जब बिहार की टीम 71 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन सकीबुल ने आते ही नजारा बदल दिया। कुछ ही देर में खेल का नक्शा बदल गया। उन्होंने बाबुल कुमार के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 538 रन ठोक दिए। बाबुल कुमार भी दोहरा शतक लगाकर मैदान पर जमे हैं।

सकीबुल गनी बिहार के मोतिहारी के रहनेवाले हैं। वे 22 लर्ष के हैं। अबतक उन्होंने 14 लिस्ट ए मैचों में 377 रन बनाए हैं। लिस्ट ए मैचों में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जिसके बाद उन्हें रणजी में खिलने का मौका मिला।

क्रिकेट में किसी खिलाड़ी ने शायद ही इससे पहले बिहार का सिर इतना ऊंचा किया हो। उनके इस प्रदर्शन पर जावा स्पोर्ट्स के प्रोडक्शन डायरेक्टर देव प्रकाश पांडे उर्फ बच्चन ने कहा कि सकीबुल गनी ने बिहार का मान बढ़ाया है। उनके इस प्रदर्शन से बिहारी खिलाड़ियों में नया जोश आएगा। उन्होंने सकीबुल को बधाई देते हुए कहा कि उनके लौटने पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

भाजपा के सामने न झुकने की लालू को मिली सजा : प्रियंका

By Editor