बिहार : पहली बार एक झटके में पांच IPS बने पुलिस महानिरीक्षक

नीतीश सरकार ने पहली बार एक झटके में पांच IPS अधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बना दिया। कुल 31 आईपीएस अधिकारी हुए प्रोन्नत।

नए वर्ष से ठीक पहले बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। कुल 31 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। पहली बार राज्य सरकार ने एक साथ पांच आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक तथा पांच आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर प्रोन्नति दी है।

जिन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, उनमें- प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अमरेन्द्र कुमार अंबेदकर शामिल हैं। अमिताभ कुमार और संजय सिंह आईजी से एडीजी बनाए गए हैं। जिन पांच आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली हैं, वे हैं-विनय कुमार, प्रांतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद, जितेंद्र मिश्र। ये आीपीएस अधिकारी डीआईजी से आईजी पदों पर प्रोन्नत हुए हैं। कई आईपीएस अधिकारी डीआईजी बनाए हैं। जिन्हें डीआईजी बनाया गया है वे हैं-सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार, अमजद अली, अरविंद ठाकुर। इनमें उपेंद्र शर्मा पटना के एसएसपी हैं।

इस प्रोमोशन के बाद अब यह तय है कि कई जिलों में नए एसपी और एसएसपी नियुक्त किए जाएंगे। जिन जिलों के एसएसपी डीआईजी बने हैं, वहां इस पद पर नए आईपीएस नियुक्त होंगे। अब सबकी नजर इसी बात पर रहेगी कि किस जिले में कौन नए एसपी बनते हैं।

एक साथ कई पुलिस महानिदेशक या पुलिस महानिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति के बाद सबकी नजर इस बात पर भी रहेगी कि किसे कौन सा महकमा मिलता है। अलग-अलग महकमों का अलग-अलग महत्व है। सबका वेतनमान तो समान होगा, पर जिम्मेदारी किसे क्या मिलती है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

हेमंत सोरेन ने पब्लिक डिमांड पर 4 मिनट में की 3 बड़ी कार्रवाई

By Editor