बिजली विभाग में नोंकझोंक के बाद जिला पार्षद के पति गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण में जिला पार्षद के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनपर बिजली विभाग में हंगामा करने का आरोप लगाया गया। बिजली न रहने पर हुई थी नोंकझोंक।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई से नोकझोंक मामले में आदापुर थाना पुलिस ने रविवार को रमेश सिंह को गिरफ्तार किया है। आदापुर जिला पार्षद के पति रमेश सिंह साकीन मूर्तिया के निवासी हैं। विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण रमेश सिंह ने विद्युत विभाग के जेई से विद्युत आपूर्ति के लिए नोकझोंक हुई थी। आदापुर के पावर सबस्टेशन के जेई ने रमेश सिंह के विरोध में आदापुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज के आरोप में आदापुर थाना पुलिस ने आदापुर के जिला पार्षद पति रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आदापुर थाना पुलिस ने ग्रेफ्तार रमेश सिंह को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इसकी पुष्टि आदापुर थाना अध्यक्ष राजीव नयन कुमार की है।

जजों की नियुक्ति पर केंद्र के पत्र को विपक्ष ने कहा जहर की पुड़िया

By Editor