भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने किया अजीब दावा, लोग उड़ा रहे मजाक

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि सिर्फ भाजपा कोरोना में लोगों की मदद कर रही है। विपक्ष तो क्वारेंटाइन हो गया है। उनके इस दावे का कैसे उड़ रहा मजाक?

भोजपुर के एक गांव में 125 लोगों की मौत की जानकारी मिलने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे राहत सामग्री लेकर।

कुमार अनिल

लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना से उबरने के बाद जब लोगों की याददाश्त कमजोर पड़ जाएगी, तब भाजपा का आईटी सेल प्रचार करेगा कि उसने कोरोना पीड़ितों की सबसे ज्यादा सेवा की, लेकिन नहीं। आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- देश में भाजपा ही कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही है, विपक्ष क्वारेंटाइन (घर में रहना) है।

लेखक सुधींद्र कुलकर्णी ने नड्डा के बयान पर कहा- अगर भाजपा कार्यकर्ता कोविड रिलीफ का कार्य कर रहे हैं, तो अच्छी बात है, पर विपक्ष को ताना क्यों मार रहे? वैसे क्या आपने बी.वी. श्रीनिवास का नाम सुना है?

राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने ट्विट किया- देवा रे देवा!! आंखें तरस गयी थीं इस तरह की ‘Positivity बिखेरने’ वाले ट्वीट को देखने के लिए बीते दो महीने से….। साहिल सिंह ने ट्विट किया-बीजेपी दूसरी लहर में ना तो जमीन पर दिखी ना ट्विटर पर। टीवी चैनल पर दिखने की बात को किस केटेगरी में रखना है ये समझ नहीं आ रहा है।

दिल्ली में कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने ट्विट किया- सफेद झूठ…! @JPNadda जी संकटकाल में जुमले छोड़कर पीड़ितों का मजाक मत उड़ाओ!!

उधर, देश में कोरोना पीड़ितों के लिए सबसे ज्यादा काम कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने नड्डा के दावे पर सीधा कुछ नहीं कहा। उन्होंने ट्विट किया- बिहार के एक ही गांव से 125 लोगों की अर्थियां उठने की खबर दिल दहलाने वाली थी, जानकारी मिलने पर @GunjanINC के नेतृत्व में #SOSIYC बिहार टीम के माध्यम से आज ऑक्सीजिन कॉन्संट्रेटर, ऑक्सीजिन सिलिंडर, दवाईयां, स्टीमर, सेनेटाइजर व अन्य जरूरी सामान भेजा गया है..।

एक ने नड्डा पर तंज कसा- श्रीनिवास जी, आपने भाजपा कब ज्वाइन कर ली।

By Editor