चुनावी समर में भाजपा को बड़ा झटका, पश्चिम दिल्ली के सांसद ने थामा राहुल का हाथ

चुनावी समर में भाजपा को बड़ा झटका, पश्चिम दिल्ली के सांसद ने थामा राहुल का हाथ

चुनावी समर में भाजपा का करारा झटका देते हुए पश्चिम दिल्ली के सांसद उदित राज ने राहुल गांधी का हाथ थाम लिया है.

इससे पहले भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद उदित राज को पश्चिम दिल्ली से टिकट देने से इनकार कर दिया था. भाजपा ने उदित राज के बदले हंस राज हंस को पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था.

उदित राज को इस बात की भनक लग चुकी थी. और जैसे ही उनके नाम की घोषणा भाजपा ने नहीं की उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया.

इस बीच आज उदित राज ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. राज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा.

राहुल ने उदित राज का स्वागत करते हुए कहा है कि उनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी. उधर उदित राज ने कहा है कि भाजपा आरक्षण, 13 प्वाइंट रोस्टर आदि मुद्दों पर दलितों के अधिकार को छीनने में लगी है.

[box type=”shadow” ]

[/box]

इससे पहले उदित राज ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने पर अफसोस जताया था और कहा था कि विकास कार्य के आधार पर टिकट मिलना सबसे बड़ा भ्रम हैं, बार बार दलितों के हित में आवाज़ उठाना गलत हैं? क्या टिकट काम, योग्यता और ईमानदारी के आधार पर नहीं मिलता? पूरे देश में सबसे ज्यादा विकास करने के मामले में दूसरा स्थान मिला.

भाजपा सांसद उदित राज ने बीफ विवाद पर दिया ऐसा बयान कि भाजपा हुई असहज

By Editor