BJP नेता ने इस फोटो पर कैप्शन मांगा, Divya ने कर दी धुलाई

BJP नेता ने इस फोटो पर कैप्शन मांगा, Divya ने कर दी धुलाई

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने विधायक Divya Maderna के माथे को चूमा। फोटो को BJP नेता ने शेयर करते हुए कैप्शन मांगा, दिव्या ने दे दिए सात कैप्शन।

भाजपा नेता भारत जोड़ो यात्रा को बेकार साबित करने में राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते रहते हैं। ताजा मामला कांग्रेस की राजस्थान से विधायक दिव्या मदेरणा को लेकर है। भाजपा के एक नेता अरुण यादव ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से कैप्शन मांगा। दिव्या मदरेणा ने एक नहीं, सात कैप्शन देकर भाजपा नेता की बोलती बंद कर दी।

कांग्रेस विधायक दिव्या ने एक कैप्शन दिया-बड़े भाई, संरक्षक, अभिभावक। इस कैप्शन को खबर लिखे जाने तक 26 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। फिर उन्होंने दूसरा कैप्शन दिया-करुणा और मानवीय गुणों से परिपूर्ण हमारे नेता राहुल गांधी जी। तीसरा कैप्शन दिया-राहुल गांधी जी अजेय और अपराजेय है ऐसी कुंठित सोच व ताकतों से। चौथा कैप्शन दिया-ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है । भाजपा की असुरक्षा साफ झलक रही है। फिर पांचवां-शर्म आती है आप पर। आपकी भी बेटी, पत्नी और मां होंगी। छठा-अभिभावक (पितृहीन शिशु का संरक्षक) और सातवां कैप्शन दिया-चरित्र हनन बंद करो। राजनीतिक रूप से लक्षित करने के कुछ बेहतर तरीके खोजें।

कांग्रेस विधायक मदेरणा के ट्विटर हैंडल पर जाएं, तो लगातार लोग मदरेणा के पक्ष में तथा भाजपा नेता की संकीर्णता पर हमला कर रहे हैं। साहिल रजवी ने लिखा- अरुण जैसे दो रुपये के ट्रोल को किस तरह से मज़ा चखाना चाहिए। ये @DivyaMaderna ने बहुत अच्छे से सिखाया। पत्रकार अरविंद चोटिया ने लिखा-घटिया राजनीति और हल्की बयानबाजी लोग ज्यादा दिन तक पसंद नहीं करते. नेताओं को मुद्दे की बातें करनी चाहिए।

दिव्या ने सोनिया गांधी के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-आज मेरी आदर्श,पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा, आदरणीय सोनिया गांधी जी से उनके दिल्ली आवास पर आत्मीय मुलाकात की। सन 1998 में जब वह पहली बार कांग्रेस अध्यक्षा चुनी गयी थी तब मैं दसवी कक्षा की छात्रा थी और अपने प्रिय दादाजी स्वर्गीय परसराम मदेरणा जी के साथ तब से हमेशा उनसे मिलने जाती थी।

उम्मीद है दिव्या ने जिस तरह धुलाई की है, अब ऐसे हल्के लोग हल्की बात करने से पहले कुछ सोचेंगे। नहीं सोचा, तो फिर धुलाई होगी।

सेकुलर दल हो जाएं सचेत, बिहार पहुंचा BJP का मिशन पसमांदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*