BPSC प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित

BPSC प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित

BPSC ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी 24 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित कर दी है। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी 24 अप्रै,ल 2022 से http://bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए इंतजार की घड़िया खत्म हुईं। आयोग के जारी नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगी। परीक्षा के लिए राज्य भर के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों में बनाए गए हैं। आयोग ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह भी जानकारी दी है कि इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे।

 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67 वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि पहले सात मई बताई गई थी। लेकिन सात मई को सीबीएसई की परीक्षाएं भी पूर्व से घिषत थीं। इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने परीक्षा की तिथि अब आठ मई तय कर दी है। मालूम हो कि इस बार बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में 6 लाख के करीब अभ्यर्थी प्रदेश भर में शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों में महिला उम्मीदवारों की संख्या लगभग एक तिहाई 1.82 लाख है।

मालूम हो कि बीपीएससी में फाइनल सेलेक्शन के लिए परीक्षार्थी को तीन चरणों में परीक्षा देनी होती है। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), इसके बाद मुख्य परीक्षा और अंत में साक्षात्कार से गुजरना होता है। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होती है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। बीपीएससी की परीक्षा में गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग भी की जाती है। 

तलवार बांटनेवालों के जवाब में RJD ने बांटी कलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*