BSSC पेपर लीक घोटाला के मुख्य आरोपी अभिषेक नामक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. इस बीच खबर आ रही है कि उसने इस घोटाले में कुछ राजनेताओं की संलिप्तता बतायी है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी कोई बान नहीं दिया है.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

अभिषेक की गिरफ्तारी पटना के कांटी फैक्ट्री इलाके से हुई है.   गौरतलब है कि बीते दो रविवारों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क्स की नियुक्ति परीक्षा दो चरण में ले चुका है जिनमें पेपर के लीक होने की खबर आयी थी. इसे देखते हुए सीएम के आदेश पर एक एसआईटी गठित की गयी है. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने इस मामले को आर्थिक अपराध इकाई से अलग से जांच करने को कहा है.

बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की जांच से इस बात का पता चलेगा कि इस घोटाले में पैसों का कितना और कैसे खेल हुआ है.

हालांकि कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष व सचिव का दावा है कि इस मामले में प्रश्पत्र लीक नहीं हुआ है. उधर सोमवार को नाराज छात्र संघों ने आयोग के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया इस दौरान आयोग के सचिव परमेश्वर राम की पिटाई छात्रों ने की. उनका आरोप है कि पेपर लीक होने पर आयोग परीक्षा रद्द नहीं कर के घोटालेबाजों का समर्थन कर रहा है.

By Editor