वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2017 लोकसभा में पेश किया. महत्वपूर्ण बिंदु..IMG_6811

जेटली ने कहा

 

2019 तक एक करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलाना

किसानों के लिए दस लाख करोड़ क्रेडिट की व्यस्था

बजट पहली बार एक फरवरी को पेश किया जा रहा है.

रेल बजट को आम बजट में शामलि किया गया. क्लोनियल परम्परा को छोड़ा

किसानों की आमदनी अगल पांच साल में दोगुनी करने की कोशिश.

  • मनरेगा के लिए 48 हजार करोड़ रुपये
  • 31 मई 2017 तक देश के सौफीसद गावों में बिजली
  • 2019 तक बेघरों के लिए एक करोड़ पक्का मकान
  • एनुअल लर्निंग आउटकम योजना
  • इनोवेशन फंड. का गठन
  • यूजीसी में रिफार्म होगा कालेज की रैंकिग तय होगी
  • मनरेगा के तहत दस लाख तालाब बनाने की योजना
  • कृषि और ग्रामीण विकास के लिए एक लाख 87 हजार करोड़
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में खोले जायेंगे महिला शक्ति केंदे इसके लिए 500 करोड़
  • 2005 तक टीवी की बीमारी के खात्मे का लक्ष्य
  • प्रति दिन अब 133 किलो मिटर सड़क निर्माण किया जायेगा
  • 2 नये एम्स खोले जायेंगे, एक झारखंड में और एक बिहार में
  • एस सी के बजट में 35 प्रतिशत का इजाफा
  • अल्पसंख्यकों के लिए 4 हजार 900 करोड़ की व्यवस्था
  • रेलवे के लिए एक लाख 31 करोड़ रुपये
  • रेलवे चार एरिया में फोक्स करेगा- सफाई, संरक्षा कोष बनेगा. एक लाख करोड़ का कोष
  • ईटिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स और ट्रांजेक्शन चार्ज खतम
  • 2020 तक मानव रहित फाटक बन जायेंगे
  • परिवहन क्षेत्र के 2 लाख 42 हजार करोड़ का आवंटन
  • कच्चा तेल संचय का बैंक
  • सोलर पावर में 20 हजार मेगावाट की बिजली बनेगी
  • राजमार्गों के 64 हजार करोड़ का आवंटन
  • क्लीन माई कोच योजना शुरू, रेलवे के लिए
  • विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड समाप्त

By Editor