CBI फ़ोन टैपिंग मामला गहराता ही चला जा रहा तो इस मामले में राजनीति भी कम नहीं हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, फोन टेपिंग प्रकरण में केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत मुख्यमंत्रियों के भी नाम बताये गये हैं. इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में संलिप्त केंद्रीय मंत्री का नाम सार्वजनिक करने की मांग है. 

नौकरशाही डेस्क

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि उस केंद्रीय मंत्री का नाम सार्वजनिक किया जाए जो CBI जैसी स्वायत्त संस्था में हस्तक्षेप कर हमारे केस संबंधित फ़ाइल अपने घर मंगवाता था, CBI निदेशक से मिलना चाहता था,CBI के उच्च अधिकारी को निर्देश देता था,चार्जशीट दाख़िल करने और गिरफ़्तारी में रुचि ले रहा था?

गौरतलब है कि सीबीआई फोन टैपिंग प्रकरण में कथित तौर पर केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों और दो मुख्यमंत्री सहित करीब 34 वीवीआईपी का नाम सामने आ सकता है. इनमें एक मंत्री तो लालू यादव केस में सीधे सीबीआई अफसर को निर्देश देते हुए सुने गए हैं. इनके अलावा दो अन्य मंत्री, जिनमें एक कैबिनेट और दूसरा राज्यमंत्री है, नीरव मोदी व विजय माल्या की पैरवी करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आ रही है कि सीबीआई के ही एक टॉप अफसर ने किसी दूसरे राज्य की स्पेशल पुलिस इकाई से कुछ अधिकारियों का फोन टेप कराने का प्रयास किया था.

By Editor