छौड़ादानों में पुलिस का खौफ नहीं, लगातार होती है मोटरसाइकिल चोरी

छौड़ादानों में पुलिस का खौफ नहीं, लगातार होती है मोटरसाइकिल चोरी

छौड़ादानो से नेक मोहम्मद

पूर्वी चम्पारण के नेपाल सीमा से लगे दो थानों में मोटर साइकिल चोरी आम बात हो गयी है. बेखौफ चोर पलक झपकते ही बाइक ले उड़ते हैं. उधर पुलिस का खौफ भी चोरों को नहीं रहता.

पिछले कुछ महीनों में मोटरसाइकिल चोरी की अनेक वारदात हो चुकी है. लेकिन पुलिस ज्यादातर मामले में हाथ मलती रह जाती है.

चोरी की एक ताजा वारदात दरपा थाना के तहत तिनकोनी गांव में हुई. वृहस्पतिवार दरपा थाना क्षेत्र के गांव तिनकोनी के रामश्रे सिंह के पुत्र मुकेश कुमार अपनी हीरो होणडा मोटरसाइकिल से आये घर आये।करीब 8 बजे रात मे अपने घर मे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी ।खाना खाने के बाद अपने घर मे सो गये ।सुबह 4 बजे जगने के बाद देखा तो घर मे मोटरसाइकिल नही है ।

वह हर रोज अपनी बाइकल अपने दरवाजे के पास ही लगा कर सो जाते थे लेकिन उस दिन चोरों ने गाड़ी उड़ा ली.

यहां के करीब के अनेक गांव पिपरा, मसही आदि गांव में चोर बे खौफ मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे है ।

आम लोगों का कहना है कि छौड़ादानो इलाके मे चोरो का गिरोह इतना बड़ा है कि आय दिन चोरी की घटना होते रहता है ।भारत नेपाल सीमा नजदीक होने से चोर मोटरसाइकिल चुराकर नेपाल मे चले जाते है ।जिस कारण चोरो को पकड़ना बहुत कठिन है ।

दरपा थाना पुलिस ने बताया की मोटरसाइकिल चोर को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाये गा ।इस की कारवाई की जा रही है ।इस पर किसी के उर संदेह नही है ।लेकिन मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने के लिए दरपा थाना पुलिस कर्तब्य निष्ट है ।इस की जानकारी दरपा थाना पुलिस ने दिया है ।

By Editor