छोटा पायजामा, लंबा कुर्ता…पर चुनाव अधिकारी का BJP को नोटिस

यूपी में BJP हिंदू-मुस्लिम राजनीति को केंद्र में लाना चाहती है। पहले 80-20 का नारा दिया। अब छोटा पायजामा, लंबा कुर्ता.. नारे के साथ लगाया पोस्टर।

कुमार अनिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP लगातार धार्मिक ध्रुवीकरण करने में लगी है। पहले खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि यह चुनाव 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत लोगों के बीच है। उनका इशारा 80 प्रतिशत हिंदुओं की तरफ था। जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है। योगी का यह नारा चल नहीं पाया।

अब भाजपा ने एक नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर पर एक नारा है- छोटा पायजामा, लंबा कुर्ता, बोलो शांति चाहिए या दंगा? यह नारा स्पष्ट रूप से मुस्लिमों के खिलाफ है और उन्हें एक तरह से धमकी देना है। यह पोस्टर जैसे ही चुनाव अधिकारी के संज्ञान में आया, अधिकारी ने भाजपा को नोटिस थमा दिया।

नेशनल हेरल्ड की खबर के मुताबिक चुनाव आयोग ने भाजपा के प्रचार और विज्ञापन प्रकोष्ठ के प्रमुख आनंद चौधरी को नोटिस दिया है और जवाब मांगा है। यह पोस्टर बुलंदशहर चुनाव क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। इस पोस्टर के जारी होते ही क्षेत्र में हंगामा हो गया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची।

शिकायत मिलने के बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी जो चुनाव अधिकारी भी हैं, ने भाजपा के प्रचार प्रमुख को नोटिस दिया है। बुलंदशहर में 10 फरवरी को चुनाव है। यहां पिछले चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी, लेकिन इस बार माहौल भाजपा के खिलाफ है। इसलिए फिर से हिंदू-मुुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

इस प्रकरण से समझा जा सकता है कि यूपी चुनाव में जमीन पर किस तरह की खतरनाक राजनीति की जा रही है, जिससे समाज का तानाबाना, भाईचारे का माहौल बिगड़ सकता है। चुनाव को आम आदमी के जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है। देखना है कि उप्र की जनता इन बहकावों में फंसती है या अपने वास्तविक मुद्दों पर वोट करती है।

राजद ने क्यों कहा अहीर, कोइरी सब अज्ञानी, ज्ञानी केवल ब्राह्मण

By Editor