छोटे कस्बों-बाजारों तक फैला आंदोलन, छौड़ादानो में भी ट्रेन रोकी

सेना में ठेके पर बहाली वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन बिहार के छोटे कस्बों-बाजारों तक फैल गया है। पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में भी ट्रेन रोकी।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो में भी शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा आंदोलन देखने को मिला। समस्तीपुर मंडल के छौड़ादानो रेलखंड पर आक्रोशित छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके कारण रेलगाड़ी का आवागमन बाधित रहा। छात्रों ने छौड़ादानो रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर तिरंगा तले प्रदर्शन किया, साथ ही आग जलाकर अपना विरोध जाहिर किया। इस प्रदर्शन में लगातार छात्रों का आना बरकरार है।

छात्रों के आक्रोश को देखकर छौड़ादोनों थाना पुलिस पहुंच गई। छात्रों के साथ थाना पुलिस ने वार्तालाप भी किया। छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। छात्रों के बैठे रहने तक कोई भी रेलगाड़ी नहीं आई। थाना पुलिस ने प्लेटफार्म पर मौजूद रहे। कोई घटना ना घटे इसके लिए थाना पुलिस मौजूद रही। आक्रोशित छात्रों ने लकड़ी तथा टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। अग्निपथ योजना के विरोध से रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यात्री घंटों रेल का इंतजार करते दिखे। ट्रेन नहीं आने से कई यात्री घर को लौट गए।

इस प्रदर्शन से छौड़ादानो में सरकारी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

नीतीश की गले की हड्डी बना आंदोलन, कई जिलों में इंटरनेट बंद

By Editor