क्लास में मुस्लिम छात्र को प्रोफेसर ने ‘terrorist’ कहा, वीडियो वायरल

देश में नफरत का जहर कितना फैल चुका है कि क्लासरूम में मुस्लिम छात्र को प्रोफेसर ने ‘terrorist’ कह दिया। छात्र ने दिया धाकड़ जवाब। बाकी छात्र मौनी बाबा।

हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने वालों ने इसे स्कूल-कॉलेजों तक पहुंचा दिया है, जिसे शिक्षा का मंदिर कहते हैं। एक प्रोफेसर ने अपने की एक मुस्लिम छात्र को टेररिस्ट कह दिया। इस एक छात्र ने कड़ा प्रतिवाद किया और प्रोफेसर की क्लास लगा दी। इसका वीडियो वायरल है और तमाम प्रबुद्ध लोग उस प्रोफेसर को लानत भेज रहे हैं। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रतिवाद सिर्फ एक छात्र ने किया, बाकी छात्र सिर झुकाए बैठे हैं। सचमुच कितना डरा हुआ देश हो गया भारत।

स्वीडन के उपासला विवि, जो दुनिया के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में एक है के प्रोफेसर अशोक स्वैन ने यह वीडियो जारी किया। वे वहां Professor of Peace and Conflict Research हैं। आप भी देखिए वीडियो। एक छात्र ने प्रोफेसर साहब को कहा- “एक मुस्लिम छात्र को TERRORIST कहना FUNNY नहीं है प्रोफ़ेसर साहब। आपकी सॉरी से आपकी सोच नहीं बदलने वाली ”

एक प्रोफेसर द्वारा अपने ही छात्र को टेररिस्ट कहने पर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने लिखा-एक शिक्षक के लिए सभी छात्र एक जैसे होते हैं तो छात्रों के लिये शिक्षक आदर्श। एक शिक्षक एक छात्र को मुसलमान होने के चलते Terrorist कहकर पुकार रहा है तो साफ़ है कि देश में आंतरिक बँटवारा किस हद तक जा चुका है। शर्मनाक है यह।

फिल्मकार विनोद कापरी ने कहा- इस वीडियो को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस देश के #RawandaRadio के एंकरों ने नफ़रत को किस हद तक स्कूल कॉलेज तक पहुँचा दिया है। अनस तनवीर ने कहा इस छात्र पर सचमुच गर्व है। इसमें एक सबक भी है। धर्मांध लोगों को करारा जवाब है। खड़े होइए तथा जवाब दीजिए। ये नफरती कायर होते हैं। सोशल मीडिया पर हर वर्ग के प्रबुद्ध लोग इस छात्र के साहस को सलाम कर रहे हैं।

BJP के ढोल में हो गया छेद, 40 लाख हीरा कारीगरों ने किया बायकॉट

By Editor