झारखंड की जीत से उत्साहित कांग्रेस ने कहा अब बिहार की बारी है

शिवानंद गिरि की रिपोर्ट

भाजपा खंड- खंड, कांग्रेस के साथ हाथ झारखंड

झारखंड में कांग्रेस गठबंधन को मिली जीत से बिहार के कांग्रेसी नेताओं में जबरदस्त उत्साह है। चारों ओर जीत का जश्न मनाया जा रहा है ।इसी तरह राजद कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ा बजाकर जीत का जश्न मनाया
जा रहा है।

 

कांग्रेस नेता व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है ,”भाजपा खंड- खंड ,कांग्रेस के हाथ झारखंड”।

 

श्री मिश्र ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब देश की जनता नरेंद्र मोदी और अमित शाह को पहचान गई है और उनके जुमलेबाजी में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नागरिकता कानून लागू करने के बाद यह पहला चुनाव परिणाम है जो यह साबित करता है कि आम जनता को सीएए- एनआरसी नहीं चाहिए बल्कि शिक्षा, बेरोजगारी ,स्वास्थ्य आदि जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण चाहिए।

श्री मिश्रा ने जोर देते हुए कहा कि आज की तारीख में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो बीजेपी पूरे भारत में चारों खाने चित हो जाएगी।

नागरिकता कानून व NRC के खिलाफ फिर माहौल गर्म, पटना में मार्च

झारखंड में अपने गठबंधन पर चर्चा करते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर लाकर चुनाव लड़ी जिसके कारण नतीजा काफी अच्छा हुआ । अब हम न सिर्फ अच्छी सरकार देंगे बल्कि जनता से किए गए सारे वादों को पूरा करेंगे।

बिहार में गठबंधन के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस परिणाम से बिहार में गठबंधन में मजबूती आएगी और अगला विधानसभा चुनाव अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

उन्होंने कहा कि
“झारखंड की जीत हमारी है
अब बिहार की बारी है।।”

By Editor