सारे रिकार्ड ध्वस्त, 2 लाख मिले मरीज, लॉकडाउन की आहट

देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं. जबकि 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार के पार कर गयी है.

दूसरी तरफ हालत बिगड़ती देख देश में लॉकडाउन लगने की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अब हमें लॉकडाउन करने पर विचार करना होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,00,739 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1,038 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई।

उधर वैश्विक स्तर पर देखें तो भारत ने संक्रमितों की संख्या के लिहाज से ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. अब केवल अमेरिका ही भारत से आगे है.

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले थे और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।   

उधर कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या के कारण शमशाम और कब्रिस्तान में जगह की कमी पड़ती जा रही है.

By Editor