कामेश्वरी पुअर होम (Poor Home) का अतिक्रमण खाली करने की नोटिस जारी

दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो प्रमुख(नौकरशाही डॉट कॉम)

दरभंगा स्थित कामेश्वरी प्रिया पुअर होम को खाली करने का नोटिस जारी किया गया हैं। मिर्जापुर स्थित कामेश्वरी प्रिया पुअर होम में अवैध रूप से कब्ज जमाये 11 लोगों को खाली कराने का निर्देश दिया।

न्यायालय से प्राप्त न्यायादेश के आलोक में आयुक्त, दरभंगा मयंक बरबड़े नें अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया हैं।कामेश्वरी प्रिया पूअर होम के अंतरिम प्रशासक सह सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग रविशंकर तिवारी नें परिसर को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करनें के लिए पूअर होम के प्रशासनिक पदाधिकारी को अंतिम चेतवानी पत्र जारी किया हैं।

पुअर होम में जिन बच्चों की आंखें काम नहीं करतीं उन्हें शिक्षा दी जाती है.

पुअर होम को एक सप्ताह के अंदर तामिला विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है।

नोटिस तामील ना होने पर होगी कार्रवाई

9 अक्टूबर को पत्र जारी कर 15 दिनों के अंदर पुअर होम खाली करने का निर्देश दिया था,लेकिन पत्र जारी होने के बाद भी कब्जा जमाए लोगों ने खाली नही किया गया। बताया जाता है कि सेवानिवृत्त, सेवामुक्त कर्मी, एवं अन्य विभाग के कर्मी द्वारा कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाए है। अंतरिम प्रशासक रविशंकर तिवारी ने कहा कि नोटिस तामील के बाबजूद अगर खाली नही किया गया तो प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े के नेतृत्व में लोगों पर कारवाई की जायेगी।

By Editor