सरस्वती पूजा में शांति बनाये रखने के लिए हुई बैठक

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो क्षेत्र के दरपा थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा से पहले शांति समिति की बैठक में पूजा के दौरान शांति बनाये रखने के लिए आमजन और प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित की गयी

नेक मोहम्मद की रिपोर्ट

दरपा थाना के प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में दरपा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुयी जिसमें क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए सब को सजग रहने की अपील की गयी।

इस बैठक में दरपा थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया । सरस्वती पूजा में शांति सौहार्द भंग करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन थानाध्यक्ष ने दिया. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अनेक गश्ती दल का गठन किया गया है. यह गश्ति दल इलाके का नियमित रूप से भ्रमण करेगा. साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान पूरी सतर्कता बरती जायेगी.

सभी ने मिलकर अपील किया है कि क्षेत्र में शांति और अमन चैन कायम रहे जिससे भाईचारा बना रहे किसी को किसी तरह का तकलीफ ना पहुंचे। शांति समिति की बैठक में भाग लेने वाले थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शंकर साह ओम प्रकाश प्रसाद, अजय कुमार वीरेंद्र साह अनिल पटेल, उमेश पटेल, किशन कुमार, शैलेश कुमार सिंह कंचन सिंह, अनुज कुमार सिंह,सोहराब आलम, अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार, नीरज कुमार पूर्व मुखिया भोला शंकर साह समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और थाना पुलिस मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*