DGP Gupteshwar Panday DGP Gupteshwar Panday का ऐलान शराब से तौबा कर चुके लोग होंगे सम्मानित, बनेंगे ब्रांड अम्बेस्डर

DGP Gupteshwar Panday का ऐलान शराब से तौबा कर चुके लोग होंगे सम्मानित, बनेंगे ब्रांड अम्बेस्डर

DGP Gupteshwar Panday
DGP Gupteshwar Panday का ऐलान शराब से तौबा कर चुके लोग होंगे सम्मानित, बनेंगे ब्रांड अम्बेस्डर

DGP Gupteshwar Panday ने ऐलान किया है कि शराब से तौबा कर चुके लोगों को पुलिस सप्ताह के दौरान सम्मानित किया जायेगा और उन्हें नशाविरोधी मुहिम में ब्रांड अम्बेस्डर बनाया जायेगा.

दीपक कुमार ठाकुर, बिहार ब्यूरो चीफ

बिहार में यदि कोई श’राबी को सम्मानित करने की बात करें तो हैरान होना स्वभाविक है,क्योंकि साल 2016 से बिहार में पूर्णरूप से शराबबन्दी है। यहां शराब पीना, बेचना अथवा बनाना प्रतिबंधित है। लेकिन अब बिहार पुलिस ने एक नई सामाजिक पहल को शुरू करने की घोषणा की है। बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे ने स्वयं घोषणा की है। उनकी घोषणा के अनुसार बिहार पुलिस पूरे राज्य से शराब छोड़ चुके लोंगो को तलाश करेगी और पटना में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

अपने अनुभव को समारोह में साझा करेंगे चिह्नित शराबी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की इस पहल में चिह्नित किए गए शराबियों को उनके परिवार के सामने सम्मानित किया जाएगा। पहल की जानकारी देते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पुलिस पूरे राज्य से वैसे शराबियों को खोज कर सम्मानित करेंगी जो पहले रोज शराब पिया करते थे। लेकिन अब छोड़ चुके हो। ऐसे पियक्कड़ समारोह में अपनी कहानी लोगों को बताएंगे। वे बताएंगे कि कैसे उन्होंने शराब पीनी छोड़ी। जब वो शराब पिया करते थे तो उससे उन्हें क्या प’रेशानी होती थी।

बिहार पुलिस सप्ताह 2020 के दौरान ही होगा समारोह

पटना में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह 2020 में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि राज्य के सभी 40 पुलिस जिलों से रोज शराब पीने वाले वैसे लोग जो अब पीना छोड़ चुके हो उन्हें चिह्नित किया जाएगा। मां, पत्नी, पुत्र, पिता और बेटे के सामने चिह्नित किए गए लोग अपने जीवन की कहानी बताएंगे। ये शराबबंदी अभियान के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। इसके अलावा ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए लोग अपने-अपने जिले में घुम-घुम कर शराब के नुकसान के बारे में लोगों को बताएंगे। डीजीपी ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह 2020 के दौरान ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

By Editor