कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्‍होंने गुजरात में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि क्या आपने कभी संघ में महिलाओं को शॉर्ट्स पहने देखा है? राहुल के इस बायन पर बवाल मच गया और भाजपा की ओर से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई. पूर्व मुख्‍यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.

नौकरशाही डेस्‍क

विधान सभा चुनाव से पूर्व गुजरात पहुंचे राहुल ने कहा कि इनकी (भाजपा) सोच है कि जब तक महिला चुप रहे, कुछ ना बोले तब तक ठीक है. जैसे ही महिला ने मुंह खोला, उसे चुप कराओ. इनका मुख्य संगठन आरएसएस है. कितनी महिलाएं हैं उसमें? कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा.

इस पर भड़की गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन ने राहुल से पूछा कि क्‍या कांग्रेस की दृष्टि ऐसी है? महिलाओं ने क्या पहना है, क्या नहीं पहना है? आप यही देखते रहते हो. ये गुजरात की महिलाओं का अपमान है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो पूरी गुजरात की महिलाएं एक होकर राज्य में कांग्रेस की बची सीट को भी छीन लेंगी.

By Editor