पूर्वी चंपारण में बम बनाते विस्फोट, खून से लथपथ फरार

पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र के पचपोखरिया में बम बनाने के दौरान धमाका हो गया। इससे कई घायल, पर सब फरार। चारों तरफ पसरा खून दे रहा गवाही।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र के पचपोखरिया में बम बनाने का है अड्डा। पचपोखरिया गांव में दिनांक 27-2 -2023 के रात्रि में कुछ लोग बम बना रहे थे। बम बनाते समय विस्फोट हो गया। बम विस्फोट होने के चलते बम बनाने वाले कई लोगों के घायल होने का अनुमान है। किसी को भी पता नहीं चला कि बम बनाने वाले कौन लोग थे। सभी मौके से फरार हो गए। कई जगह खून के निशान लोगों ने देखे हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बम बनाने में कई व्यक्ति शामिल थे। जिस रास्ते से घायल वहां से गए हैं उस रास्ते से खून के धब्बे के निशान हैं। लेकिन अभी तक इस घटना में पुलिस चुप्पी साधे हुई है।

एफएसएल की टीम ने इसका जायजा लिया, जिसमें घड़ी, मोटरसाइकिल की चाबी के साथ बम बनाने वाला सामान भी बरामद हुआ है। इस घटना के विषय में थाना पुलिस से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। इस घटना में अभी तक थाना पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

महुआवा थाना अध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि हम 7 दिन से छुट्टी में है और हॉस्पिटल आए हैं। एएसआई शंभू प्रसाद यादव से पूछे जाने पर घटना की जानकारी नहीं देकर बताते हैं कि कल से अनुसंधान जारी होगा।

SC का ऐतिहासिक फैसला, चुनाव आयुक्तों का चुनाव पैनल करेगा

By Editor