पू. चंपारण में जहरीली शराब से मरनेवालों को मुवावजा दे सरकार : पाठक

भारत सरकार में बड़े पदों को सुशोभित करनेवाले व भाजपा नेता एपी पाठक ने पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मरनेवालों को मुआवजा देने की मांग की है।

भारत सरकार में बड़े बड़े पदों को सुशोभित करनेवाले और भाजपा नेता एपी पाठक ने पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मरनेवाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया और बिहार सरकार के शराब बंदी नीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी केवल कागजों तक सीमित है। सरकार और सरकार के लोग गरीबों की जान की परवाह नहीं करते है और आए दिन जहरीली शराब से बिहार के अलग अलग हिस्सों में लोग मर रहे हैं और सरकार लीपापोती में लगी रहती है। उन्होंने बिहार सरकार से जहरीली शराब बेचनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए।

भाजपा नेता एपी पाठक ने कहा कि सरकार को न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर नजीर पेश करना चाहिए। पीड़ित परिवारों को मुवावजा की राशि अविलंब मिलनी चाहिए। साथ ही बिहार में बड़े पैमाने पर सघन जांच होनी चाहिए और सभी शराब माफियाओं के जाल को नेस्तनाबूद करने का काम सरकार को करना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि आए दिन बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है और बिहार सरकार इसे प्राकृतिक आपदा बता कर खुद की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है। ये सर्वथा लोकतंत्र के लिए कुठाराघात और गैर जिम्मेदाराना रवैया है। आपको बताते चलें कि एपी पाठक ने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से चलन अभियान चला रखा है जिसमे लोगों ,युवाओं को शराब से दूर रहने का नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया जा रहा है साथ ही उस धंधे में लगे लोगों को पुनर्वास हेतु मदद और अपील की जा रही है।

दलित राजनीति : JDU के भीम संवाद के बाद RJD की आंबेडकर परिचर्चा

By Editor