पूर्वी चंपारण : शराब के तीन धंधेबाज और एक शराबी गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण में पुलिस ने देसी शराब के तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक शराबी भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शराब जब्त की।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन शराब कारोबारी और एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी में छक्कड़ मुखिया, बद्री मुखिया और मिथलेश मुखिया साकीन तिनकोनी थाना दरपा जिला पूर्वी चंपारण का मूल निवासी है। तीनों शराब कारोबारी के पास से 30 लीटर देसी शराब के साथ परसोत्तम पुर से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी में गिरफ्तार किया है। शराब पियक्कड़ में नूर आलम साकीन खैरवा थाना छौड़ादानों जिला पूर्वी चंपारण का निवासी है। चारों को छौड़ादानो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के कारोबारी बाज नहीं आ रहा है। तथा शराब पियक्कड़ शराब पीने से भी परहेज नहीं कर रहा है। शराब पियक्कड़ों के द्वारा आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शराब कारोबारी अभियुक्त और शराब पियक्कड़ को छौड़ादानो थाना पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर गिरफ्तार चारों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इसकी पुष्टि छौड़ादानों थाना अध्यक्ष ध्रुव नारायण ने की है।

JDU ने लगा दी मिर्ची, कहा, एयरपोर्ट बनाएं नीतीश और बेचें मोदी

By Editor