इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षा में अपने उत्कृष्ट रिजल्ट के लिये सुप्रसिद्ध एलिट इंस्टिच्युट ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अपने छात्र-छात्राओं में सॉफ्टवेयर-स्किल विकसित करने का फैसला लिया है.
संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि संस्थान में नामांकन कराने वाले स्टुडेंट्स के लिए इस प्रशिक्षण के लिये अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.
पिछले कुछ वर्षों में तकनीकी प्रतियोगिताओं की आँन-लाइन परीक्षा को ध्यान में रखकर यह प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. अपनी प्रेस-वार्ता में निदेशक ने बताया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के साथ छात्रों को डिजिटली स्किल्ड होना बहुत जरूरी है. इसलिए संस्थान ने इस कोर्स को डिजाइन किया है ताकि छात्रों को इसका भरपूर लाभ हो सके.
एलिट इंस्टिच्युट अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट-सीरीज की व्यवस्था पहले से ही चला रहा है.अब छात्रों को डिजिटली स्किल्ड करने की भी शुरुआत कर दी गयी है.
गौरतलब है कि एलिट इंस्टिच्युट इंजीनियरिंग व मेडिकल के साथ-साथ ग्यारहवी व बारहवीं के छात्रों को कोचिंग भी देता है.

 

 

By Editor