इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणाम से चर्चित बिहार के प्रसिद्ध संस्थान एलिट इन्स्टिच्युट ने टैलेंट-सपोर्ट परीक्षा की घोषणा की है.

संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एलिट इन्स्टिच्युट ने समाज के सभी वर्गों के छात्रों के विकास और उन्नत-भविष्य के लिये टैलेंट-सपोर्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

अमरदीप झा गौतम ने बताया कि ज्ञानोदय-योजना के अन्तर्गत संस्थान पचास लाख रुपये की छात्रवृति-राशि आवेदक-छात्रों में वितरित करेगी, जो उनके टेस्ट-परीक्षा के प्राप्तांकों पर आधारित होगा.

श्री गौतमन ने बताया कि  छात्र-छात्रायें इस परीक्षा के माध्यम से संस्थान के फाऊंडेशन-कोर्स, इंटिग्रेटेड-कोर्स और टारगेट-कोर्स में ऐडमिशन पा सकते हैं. 

उन्होंने बताया कि  यह टेस्ट प्रत्येक रविवार को संचालित होगा, जिसका सिलैबस एनसीईआरटी पर आधारित होगा और सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे,जिसमें गलत उत्तर के लिये निगेटिव-मार्किग होगा. दसवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र इस फॉर्म को संस्थान के बोरिंग रोड स्थित केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं.

By Editor