पूर्व IAS एमए इब्राहिमी ने BSP के टिकट पर भरा भागलपुर से नामांकन

बिहार कैडर के पूर्व आईएएस अफसर एमए इब्राहिमी ने भागलपुर से BSP के टिकट पर नामांकन भरा है.

एमए इब्राहिमी का भागलपुर से लम्बा जुड़ाव रहा है. वह 1999 से ले कर 2002 तक भागलपुर के डिविजनल कमिशनर रह चुके हैं. भागलपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांस्लर की जिम्मेदारी भी इब्राहिमी ने इस दौरान निभाई थी.

गौरतलब है कि भागलपुर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है.

नामांकन के बाद इब्राहिमी ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि इस क्षेत्र से लम्बे जुडाव के कारण यहां की जनता में उनकी मजबूत पहचान है. उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव को जीतेंगे चाहे उनके सामने कोई भी उम्मीदवार हो.

मालूम हो कि राजद के ब्लो मंडल चुनाव लड़ रहे हैं जबकि जदयू से अजय मंडल चुनाव लड़ रहे हैं.

भागलपुर में दलित और मुस्लिमों के अलावा अन्य जातियों की गोलबंदी अगर हो जाये तो इब्राहिमी भागलपुर की लड़ाई को ट्राइएंगुलर बना सकते हैं.

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]

 

 

By Editor