फैन के बेटी हुई, SRK ने दिया ऐसा तोहफा, जो बाजार में नहीं बिकता

फैन के बेटी हुई, SRK ने दिया ऐसा तोहफा, जो बाजार में नहीं बिकता

Pathaan फिल्म के नायक Shah Rukh Khan शनिवार को कुछ मिनटों के लिए ही ट्विटर पर आए। जिनके घर बेटी हुई, उन्होंने शाहरुख से क्या मांगा?

शाहरुख खान को जितनी गालियां दी गईं, वे फूल बन कर उनपर बरस रहे हैं। हाल यह है कि पठान फिल्म अब केवल फिल्म नहीं रही, बल्कि मोहब्बत का बंधन बन गया है। मानवीय संवेदना और प्रेम का धागा बन गया है। शनिवार को एक शख्स को बेटी हुई। उन्होंने प्यारी और फूल सी नवजात बेटी को गोद में लेकर शाहरुख के ट्वीट किया और मांग लिया सबसे मजबूत प्यार का धागा।

शाहरुख खान के प्रशंसक हैं फरहान। कलाकार हैं, पर कोई बड़े फॉलोअर्स वाले सेलेब्रेटी नहीं हैं। ट्विटर पर उनके सिर्फ 259 फॉलोअर्स हैं। उन्हें शनिवार की सुबह ही बेटी हुई। उन्होंने बेटी को गोद में लेकर फोटो पोस्ट किया। शाहरुख खान से कहा कि आज ही बेटी हुई है, आप ही इसका नाम रख दें। शाहरुख खान बहुत कम समय के लिए ट्विटर थे। उन्होंने नाम तो नहीं रखा, पर उससे भी कीमती चीज दी। हालांकि उसे चीज कहना भी उचित नहीं, क्योंकि वह बाजार में पैसों से खरीदी नहीं जा सकती। शाहरुख खान ने बेटी को दिया अपना आशीर्वाद। सचमुच बड़ों का आशीर्वाद बेशकीमती होता है। उसे कोई पैसों से नहीं खरीद सकता। यह प्रशंसक का प्यार और शाहरुख का अपनापन ही है।

फरहान के ट्वीट और फोटो को खबर लिखे जाने तक लगभग दो लाख लोग देख चुके हैं। शाहरुख के आशीर्वाद देने के बाद बेटी पर शुभकामनाओं की बारिश हो रही है। यह प्यार का बंधन ही भातर की आत्मा है, जो सारे देशवासियों को एक -दूसरे से जोड़ता है। एक और महिला ने बेटी होने पर आशीर्वाद मांगा, उस बेटी को भी शाहरुख ने आशीर्वाद दिया। अपना प्यार दिया।

सोशल मीडिया पर शाहरुख के प्रशंसक लगातार लिख रहे हैं कि किस तरह उन्होंने पूरा सिनेमा घर ही बुक कर लिया है। मालूम हो कि शाहरुख की फिल्म पठान इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

पुलवामा हमला केंद्र सरकार ने कराया : NC नेता मुस्तफा कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*