15 वर्षों के कुशासन और 15 वर्षों के कथित सुशासन से त्रस्त जनता निजात पाना चाहती है

जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी और विश्व बैंक के पूर्व निदेशक श्री गुलरेज़ होदा का वक्तव्य

बिहार में 15 वर्षों के कुशासन और 15 वर्षों के कथित सुशासन से त्रस्त जनता निजात पाना चाहती है। प्रदेश में सत्तारूढ़ एन डी ए और विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों के बीच जो खींचातानी देखने को मिल रही है ,इससे स्पष्ट है कि दोनों गठबंधन में जनता की नाराजगी से घबराहट है । पूरे प्रदेश में जनता के बीच जो चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है, वह साफ है कि जनता तीसरा विकल्प चाहती है।


अपने अनुभवों के आधार पर हमने जनता के समक्ष राजनैतिक विकल्प के रूप में जन संघर्ष दल को प्रस्तुत किया है। जनता के सामाजिक ,आर्थिक ,शैक्षणिक उत्थान ,जो संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है, हमारा प्रमुख चुनावी मुद्दा है। दलितों वंचितों के नेता पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री श्री पूर्णमासी राम जी सहित चंपारण क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का जन संघर्ष दल को भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूर्णमासी राम जी जो जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं ।


पूरे चंपारण क्षेत्र में दलितों वंचितों को गोलबंद करने के लिए हमारे साथ लगातार अभियान चला रहे हैं ।पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यशवंत सिन्हा जी की अपील पर जन संघर्ष दल उनके नेतृत्व वाले यू डी ए की सहयोगी है । यू डी ए के सहयोगी दलों के बीच वार्ता के बाद पूरे चंपारण क्षेत्र में जन संघर्ष दल की लोकप्रियता को देखते हुए जन संघर्ष दल अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए अधिकृत है।

जन संघर्ष दल पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों की अधिकांश सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा के साथ उम्मीदवार खड़ा करेगी। आज हमारे लिए एक और हर्ष की बात है की पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया क्षेत्र के समाजसेवी और शिक्षाविद श्री फिरोज अहमद अपने साथियों के साथ जन संघर्ष दल में शामिल हो रहे हैं हम इनका हार्दिक स्वागत करते हैं।।

By Editor