गोपालगंज-मोकामा में कल मतदान, ललन गरजे, मोदी शांत क्यों

गोपालगंज-मोकामा में 3 नंवबर को उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान होगा। ट्विटर पर सक्रिय भाजपा सांसद सुशील मोदी शांत है, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह गरजे।

बिहार की राजनीति की दशा-दिशा समझने के लिए कल गुरुवार को गोपालगंज और मोकामा में हो रहे चुनाव पर सबकी नजर है। लेकिन अजीब बात यह है कि ट्विटर पर दिन-रात सक्रिय रहनेवाले भाजपा सांसद सुशील मोदी चुनाव की दृष्टि से शांत पड़े दिख रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने राजद-जदयू पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार की सबसे बड़ी और प्रमुख मांग को फिर से उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया। ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से पूछा कि हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा क्या हुआ। उन्होंने ट्वीट किया-आदरणीय प्रधानमंत्री जी, 2014 में अपने किए गए वादे को याद करने की कृपा करें। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने के अपने विचार से देश को अवगत कराएं। वो वादा था या जुमला ? ललन सिंह ने प्रधानमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया है। ये है वीडियो-

राजद में भी सरगर्मी दिखी। राजद के तमाम प्रकोष्ठ सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने तेजस्वी यादव का एक बयान ट्वीट किया-लोकतंत्र को खत्म कर भाजपा देश को हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई का अखाड़ा बनाना चाहता है ताकि कोई मुद्दे की बात कर ही ना सके! बिहार ने हमेशा हिंसक साम्प्रदायिक शक्तियों पर लगाम लगाई है! “फिरकापरस्तों के सामने ना लालू जी झुके हैं, ना उनका लड़का झुकेगा..” लखीसराय राजद ने ट्वीट किया-जनता उसके साथ है, जो A to Z के वर्गों के साथ है, यानी जनता महागठबंधन के साथ है! राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने पूरी भाजपा को जुमलेबाज कहा और दलितों को भाजपा से दूर रहने को कहा। राजद के तमाम नेता बी सोशल मीडिया पर भाजपा पर हमला करते दिखे।

तेजस्वी ने PM मोदी के खिलाफ 2024 तक के लिए दिया नया नारा

By Editor