पटना, : युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि कोरोना जैसै वैश्विक संकट का सामना कर रहे किसानों, छात्रों, बेरोजगारों एवं श्रमिकों द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज को सरकार माफ करे।

ललन ने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में आकर किसानों के फसल बर्बाद हुयी, छात्रों की व्यवसायिक शिक्षा अधूरी हो गयी , बेऱोजगारों द्वारा लिए गए मुद्रा लोन से रोजी रोजगार नही चला , मजदूरों की मजदूरी छिन गई।

जिसके कारण आपदाकाल में किसान, छात्र,बेरोजगार, श्रमिक बैंक का लोन चुकता करने में असमर्थ है। इसलिए केंद्र सरकार किसानों, बेऱोजगारों, छात्रों,श्रमिकों का बैंक लोन माफ करें।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर मेहुल चौकसी, बाबा रामदेव,नीरव मोदी, विजय माल्या,संदीप झुनझुनवाला,संजय झुनझुनवाला,जतीन मेहता एवं कोठारी समूह जैसे 50 बड़े कारोबारियों का 68607 करोड़ रुपया माफ किया गया है.

तो ऐसे में केंद्र सरकार अन्नदाता किसान, श्रमदाता श्रमिक, छात्रों एवं मानवबल बेरोजगार का कृषि लोन, मुद्रा लोन, शिक्षा लोन एवं छोटे लोन माफ करे, ताकि वर्तमान संकट में गरीब आवाम को सबल प्रदानमांग करते हुए राहत देने की दिशा में ठोस पहल करें, ताकि देश के प्राकृतिक आपदा झेल रहे आवाम को राहत मिल सकें ।

By Editor