GST के क्रियान्वयन में आईटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु केन्द्र द्वारा गठित मंत्री समूह की द्वितीय बैठक आज बंगलूरू में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि 90 लाख करदाता निबंधित हैं, जिनमें से 4 लाख करदाताओं से ही 95 प्रतिशत राजस्व की प्राप्त होती है. इस क्रम में सुशील मोदी ने आईटी सिस्टम को यूजर फ्रेन्डली बनाने का निर्देश इन्फोसिस को दिया, ताकि छोटे करदाताओं को GST विवरणी दाखिल करने में कोई कठिनाई नहीं हो.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्होंने इन करदाताओं से GST रिटर्न दाखिल करने की अपील करते हुये कहा कि GST में निबंधन, कर भुगतान, रिटर्न दाखिल करना आदि सब कुछ ऑनलाईन है. इनमें किसी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप नहीं है. गौरतलब है कि सुशील मोदी को इस मंत्री समूह का संयोजक बनाया गया है.

वहीं, इन्फोसिस के परिसर में आयोजित इस बैठक में जानकारी दी गई कि जुलाई माह की संक्षिप्त विवरणी (3बी) दाखिल करने वाले 53 लाख करदाताओं में से 33 लाख करदाताओं ने ही विस्तृत विवरणी (जी एस टी आर -1) दाखिल किया है. विस्तृत विवरणी दाखिल करने हेतु अंतिम तिथि 10 अक्टुबर 2017 है.

 

By Editor