केंद्र और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद भाजपा ने औरगजेब रोड और मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलनी की भले ही राजनीति कर रही हो पर, गुजरात चुनावों के पहले उसने दो मुसलमानों के नाम पर हाउसिंग सोसाइटी कान नाम रख कर मुस्लिम वोटों पर नजर गड़ा रही है.

बेन पटेल- चेयरमैन हाउसिंग कमेटी

इसके तहत अहमदाबाद के दो हाउसिंग सोसाइटीज का नाम मुगल बादशाह दारा शिकोह और 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शहीद होने वाले अब्दुल हमीद के नाम पर रखा है.

न्यूज18 उर्दू के मुताबिक हाउसिंग कमेटी के चेयरमैन बेन पटेल ने कहा है कि अहमदाबाद की दो हाउसिंग सोसाइटियों में से एक का नाम दारा शिकोह के नाम पर रखा गया है जबकि दूसरे का नाम हवलदार अब्दुल हमीद के नाम पर.

अहमदाबाद हाउसिंग कमेटी ने 2012 से अब तक 44 हाउसिंग सोसाइटियां बनायी हैं जिनमें से अधिकतर के नाम देवी देताओं, नदियों आदि पर रखे गये हैं. इनमें से दो के नाम मुसलमान के नाम पर रखे गये हैं.

इस मामले में वेन पटेल का कहना है कि अब्दुल हमीद ने 1965 में पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी जान दे कर देश की सरहदों की रक्षा की थी. वहीं दारा शिकोह ने फारसी भाषा में भागवत गीता का अनुवाद किया था.

ध्यान रहे कि गुजरात में अगले कुछ ही महीनों में  विधानसभा  चुनाव होने वाले हैं.

इससे पहले के लोकल बाडी चुनावों में भाजपा ने अनेक मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किये थे जिनमें से अनेक को कामयाबी भी मिली थी.

 

By Editor