सुप्रीम कोर्ट के आडर्र के आलोक में सरकार ने हज सब्सिडी खत्म किया है. ऐसे में कोर्ट का यह भी आर्डर है कि इन बचे पैसों को मुस्लिमों के कल्याण पर खर्च किया जाये. कांग्रेस के वरिष्ट नेता अहम पटेल ने इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार नकवी को पत्र लिखा है.

पटेल ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने क्रमिक रूप से हज सब्सिडी समाप्त करने का फैसला सुना रखा है. सरकार की इस पहल का हम स्वागत करते हैं. पर हम सरकार के संज्ञान में लाना चाहते हैं कि कोर्ट ने कह रखा है कि इन पैसों का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के कल्याण पर खर्च किया जाये.

पटेल ने इस मामले को ले कर लिखे अपने पत्र में कहा है कि 2017 में 401 करोड़ रुपये के बजाये 200 करोड रुपये हज सब्सिडी को किया. लिहाजा सेंट्रल गवर्नमेंट को यह हिसाब बताना चाहिए कि इन पैसों का मुसलमानों पर कैसे खर्च किया गया.

 

By Editor