सीवान में हिना शहाब के जयकारे,नामांकन में उमड़ा जन सैलाब

राजद प्रत्याशी हिना शहाब ने अपना नामांकन भरा. इस अवसर पर हजारों की संख्या में महागठबंधन समर्थक साथ थे.

सीवान से अनेक बार सांसद रहे शहाबुद्दीन की पत्नी लगातार तीसरी बार इस लोकसभा सीट पर राजद के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं.

यह भी पढ़ें-  आतंकियों के हाथों मारे गये राजू यादव के बच्चों को गोद लिया हिना शहाब ने

 

हिना शहाब की टक्कर जदयू की उम्मीदवार कविता सिंह से है. कविता सिंह जदयू की विधायक हैं. इससे पहले इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव जीते थे. लेकिन एनडीए गठबंधन में यह सीट जदयू के खाते में आयी थी. जदयू ने कविता सिंह को मैदान में उतारा है.

हिना शहाब ने भरा नामांकन

हिना शहाब के नामांकन के दौरान निकाली गयी रैली में हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. इस अवसर पर हिना की गाड़ी खुद उनके बेटे ओसामा शहाब ने ड्राइव की.

हिना तीसरी बैर मैदान में

हिना ने इस अवसर पर अपनी जीत का दावा किया और कहा कि उन्हें सभी वर्गों को समर्थन मिल रहा है.

याद रहे कि सीवान सीट से उनके पति शहाबुद्दीन अनेक बार सांसद रह चुके हैं. लेकिन जब से उन्हें सजा मिली तब से अब तक हिना शहाब इस सीट पर दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

अब तीसरी बार वह राजद के टिकट पर मैदान में उतरी हैं. यहां 12 मई को चुनाव होना है.

इस अवसर पर हिना ने एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने कहा है कि ये घड़ी बहुत ही नाज़ुक है देश संविधान और आपके भविष्य की लड़ाई है! विकास विरोधी ताकतों और समाज को तोड़ने वालों के विरुद्ध लड़ाई है और इस लड़ाई को आपके बिना लड़ना जितना अधूरा है! आप सबका साथ ही आप सबकी एकता ही समाज को समाज और विकाशिल बनाएगा!

ये लड़ाई आपकी है ये लड़ाई बाबा साहब की अस्तित्व की लड़ाई है ये लड़ाई गांधी जी के विचार बचाए रखने की लड़ाई है ये लड़ाई देश की एकता अखंडता बचाए रखने के लड़ाई है!

By Editor