हरियाणा की खट्टर सरकार ने आईएएस अफसर अशोक खेमका प्रधानसचिव के पद पर प्रोमोशन दे दिया है. खेमका ने ट्वीट कर ऑलमाइटी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि उन्हें प्रधानसचिव पद पर ज्वाइन करने का इंतजार है.KHEMKA

अशोक खेमका 2012 में तब सुर्खियो में आये थे जब उन्होंने सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा डीएलएफ की करोड़ों की जमीन डील को निरस्त कर दिया था. तब भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों ने इस पर खूब राजनीति की थी.

अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं और अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने 25 वर्ष के करियर में 40 से भी ज्यादा ट्रांस्फर झेला है.

खेमका के बारे में और पढ़ें

 

अशोक खेमका ने की वाड्रा की नींद हराम

अशोक खेमका के बहाने

By Editor